बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अब एक ताजा मामला बेतिया से निकल कर सामने आया है। बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारकर हेडमास्टर की हत्या कर डाली है। घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और मातम का माहौल बना हुआ है।
बेतिया के मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता गांव में गुरुवार की शाम गोली मारकर एक प्रधान शिक्षक (हेडमास्टर) की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लालबाबू सिंह के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद लालबाबू सिंह को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ एम काजिम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ काजिम ने मृतक को गोली लगने की पुष्टि की है।
मृत शिक्षक के सीने व पेट में गोली लगी है। अस्पताल पहुंचने के पहले ही लालबाबू सिंह की मौत हो चुकी थी। इस संबंध में लोगों ने बताया कि लालबाबू सिंह गांव में ही एक दवा की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चला दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आनन-फानन में लोग उन्हें लेकर अस्पताल तो पहुंचे लेकिन इनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
लालबाबू सिंह को लेकर बताया जा रहा है कि यह लछनौता गांव के ही रहने वाले थे। जानकारी मिलते ही मटियरिया पुलिस रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी ले रही है। पुलिस इस मामले में हर तरीके से जांच- पड़ताल में जूट गई है। खबर लिखे जाने तक इसको लेकर पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।