लालू परिवार एक साथ दो परेशानियों से जूझ रहा है।पहला तो इस परिवार पर बिहार में सत्ता से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तो दूसरा रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में कोर्ट का फैसला आने वाला है।संभावना है कि सबूतों और ED की तरफ से दायर किए गए चार्जशीट के अनुसार कोर्ट का फैसला लालू परिवार की परेशानी बढ़ाने कि संभावना है।
शनिवार को लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है।अब आज बिहार से लेकर दिल्ली तक में सबकी नजर कोर्ट के तरफ से सुनाए जाने वाले फैसले पर ही रहेगी। लैंड फॉर जॉब मामले को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़ा है। अपनी जांच के बाद ED ने इस मामले में पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव सहित अन्य लोगों के नाम को अपने चार्जशीट में शामिल किया था।
केस में सुनवाई पूरी करने के बाद 18 जनवरी को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद 20 जनवरी को फैसला आने वाला था। मगर, किसी वजह से उस दिन फैसला नहीं आया और फैसले के लिए 27 जनवरी की नई तारीख सामने आई। जिसके बाद अब आज सभी को कोर्ट के आने वाले फैसले का इंतजार है।
इस मामले में ही लालू प्रसाद को 29 जनवरी और उनके बेटे व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 30 जनवरी के दिन पूछताछ के लिए दिल्ली के ED ऑफिस में बुलाया गया था। इसको लेकर इडी की टीम समन देने राबड़ी आवास भी पहुंची थी।