कड़ी में बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर डाली है। इसके बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से जहां देर रात प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बेख़ौफ़ अपराधियों ने शख्स को सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। जिस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है।
यह मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों के बीच चिख पुकार मची गई। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान कुमार मुकेश के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर घर के पास ही भोज में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने घेड़ लिया सर में गोली मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SKMCH भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।