बिहार की सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। मुंगेर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी। सम्राट ने लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला। डिप्टी सीएम बनने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार अपने गृह जिला मुंगेर पहुंचे थे। पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 1997 में जनता दल की सरकार थी और उसी समय लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने जांच की और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया। राहुल गांधी ने ओडिनेंस को फाड़कर उन्हें जेल में सड़ाने का काम किया और सिर्फ राहुल गांधी ही वजह है की आज लालू प्रसाद यादव मुखिया तक का चुनाव नही लड़ सकते है।
उन्होंने कहा की एनडीए को बिहार में डबल इंजन की सरकार है और इसका एजेंडा है विकास, विकास और विकास। बिहार में 2 लाख 61 हजार करोड़ का बजट है जिसमे केंद्र सरकार लगभग 2 लाख करोड़ रूपया देने का काम किया ताकि बिहार समृद्ध हो सके। 2020 में बिहार की जनता एनडीए को बहुमत दी थी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होगें। उसी कमिटमेंट के तहत हम चल रहे है। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेंगे।