साइबर अपराधियों ने बनाया एक किसान को शिकार,ठगी मोटी रकम

बिहार में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिर साइबर अपराधी लोगों की गाढी कमाई को मिनटों में साफ कर दे रहे हैं। मामला मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने सुखाड़ का पैसा दिलाने का झांसा देकर एक किसान को शिकार बनाया है।

हरनौत के एक किसान ने नालंदा साइबर थाना सुखाड़ के नाम पर पैसा दिलाने के एवज में मोटी रकम ठगी कर लेने का मामला दर्ज कराया था। साइबर थाना की पुलिस ने अनुसंधान करते हुए किसान सलाहकार बनकर किसानों से ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को नवादा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 लाख 51 हजार 500 नगद, 15 मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, एक देसी कट्टा, 10 कारतूस के अलावा कई अन्य सामानों को बरामद किया है।

आरोपी कतरी सराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव निवासी भूषण सिंह का बेटा शशिकांत कुमार है। साइबर डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसके घर में छापेमारी की गई, जहां से 6 लाख 51 हजार 500 नगद और ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाला 15 मोबाइल, एक कट्टा और 10 गोली के अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार साइबर बदमाश से पूछताछ कर रही है।

ठगी मोटी रकमसाइबर अपराधियों ने बनाया एक किसान को शिकार