लोकसभा चुनाव को निष्पक्षपूर्ण और बिना व्यवधान के कराने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है। ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) में एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। यह सेल 24 घंटे काम करेगा। एसपी (साइबर) के नेतृत्व में गठित इस सेल में 3 डीएसपी समेत 15 लोग होंगे, जो तीन शिफ्ट में काम करेंगे।
अगले सप्ताह से सेल पूरी तरह से काम करने लगेगा। एक विशेष फोन नंबर और ई-मेल भी जारी किया जाएगा। इस पर कोई भी व्यक्ति सीधे किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं या किसी तरह की संवेदनशील जानकारी दे सकते हैं। इसके आधार पर उचित कार्रवाई हो सकेगी। ईओयू के डीआईजी एमएस ढिल्लोन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार सभी सोशल मीडिया साइट्स की समुचित मॉनीटरिंग के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया जा रहा है। जल्द ही इसके नंबर और मेल आईडी को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। आम लोग भी इससे सीधे जुड़कर सूचना दे सकेंगे।
इस सेल के गठन का मकसद सोशल मीडिया का दुरुपयोग और इसके माध्यम से किसी तरह के दुष्प्रचार को रोकना है। चुनाव के पहले या बाद में किसी तरह के धार्मिक या जातिगत उन्माद को फैलाने से रोकने के लिए भी इसका प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाएगा। किसी स्थान पर वोटिंग को बाधित करने के लिए इसके उपयोग की आशंका काफी है, इसकी भी समुचित निगरानी रखने में यह सेल कारगर साबित होगा।