कई अहम बहाली में लगे बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी में सरकार ने 7 दिनों के लिए प्रभारी अध्यक्ष बनाया है. बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद के रिटायर होने के बाद सरकार ने व्यवस्था की है. दिलचस्प ये भी है कि जिन्हें अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है, वे भी 7 दिन बाद रिटायर होंगे. उनके बाद भी अध्यक्ष का काम प्रभारी के सहारे ही चलेगा.
बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद 12 फरवरी को ही रिटायर हो गये थे. उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद नये अध्यक्ष को लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही थी लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया. अतुल प्रसाद के रिटायरमेंट के 7 दिन बाद यानि 19 फरवरी को सरकार ने आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है
इम्तियाज अहमद करीमी फिलहाल बीपीएससी के मेंबर हैं, कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है. तब तक वे बीपीएससी के अध्यक्ष का काम देखेंगे. उनके रिटायरमेंट के बाद प्रो. दीप्ति कुमारी अध्यक्ष का कामकाज देखेंगे.
सरकार में इस बात की जोर शोर से चर्चा है कि सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया जायेगा. आमिर सुबहानी 30 अप्रैल 2024 को आईएएस की सेवा से रिटायर हो रहे हैं. वे वीआरएस लेंगे और फिर उन्हें बीपीएससी का चेयरमैन बनाया जायेगा. लेकिन आमिर सुबहानी ने अब तक वीआरएस नहीं लिया है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार चाहते हैं कि आमिर सुबहानी के मुख्य सचिव रहते बिहार में लोकसभा का चुनाव हो. उन्हें वीआरएस लेने से रोक दिया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें बीपीएससी का चेयरमैन बनाया जायेगा. तब तक वहां का काम प्रभार के सहारे ही चलता रहेगा.