आज के दिन विपक्ष दलित अपमान के मुद्दे पर कर सकता हंगामा

 बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज के दिन विपक्ष दलित अपमान के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। इससे पहले बीते कल बजट पर चर्चा के दौरान राजद विधायक रामवृक्ष सदा के बयान के बाद भाजपा नेता की तरफ से असंसदीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाकर पूरा विपक्ष वाक आउट कर गया था। ये बीजेपी विधायक से माफी की मांग कर रहे थे।

विपक्ष के हंगामे के बाद संसदीय कार्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि जब डिप्टी स्पीकर ने कार्यवाही से असंसदीय भाषा को हटा दिया था तब इसके कोई मायने नहीं रह जाते हैं। विपक्ष एक बार फिर से आज भाजपा विधायक से माफी की मांग कर सकता है। यदि भाजपा के विधायक अपनी बात पर टिके रहे तो हंगामा होना तय माना जा रहा है।

प्रश्नकाल के दौरान आज पथ निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य, श्रम संसाधन, भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग से सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

दूसरे हाफ में स्वास्थ्य, सहकारिता, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, आपदा प्रबंधन, वित्त, पेंशन, वाणिज्य कर, उद्योग, कला, संस्कृति, युवा, खेल और विभाग के अनुदानों की मांग पर चर्चा की जाएगी। सदन के अलग -अलग सदस्य अपनी बातों को रखेंगे और उसपर सरकार से जवाब की मांग करेंगे।

आज के दिन विपक्ष दलित अपमान के मुद्दे पर कर सकता हंगामा