पटना में शनिवार से शुरू हुआ GTRI ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव का चौथा बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार से  GTRI ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव का चौथा बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम  24-25 फरवरी तक चलने वाला है। दो दिवसीय आयोजन में दुनिया भर से फेमस बिहारी प्रतिभाओं का आगमन होगा और सभी मिलकर बिहार के सकारात्मक विकास की बातें करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जोरदार हमला बोला है।

मनोज सिन्हा ने कहा कि – आज ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव में आया हूं। आज यहां आकर लग रहा है की काफी विकास हुआ है। यहां पलासी युद्ध के बाद बिहार का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पटना के बारे में मीर क़ासिम ने लिखा था कि पटना विद्रोही नगर है। लेकिन, बिहार की पहचान प्राचीन काल से हीं बहुत अच्छी रहा  है, चाहे वो शिक्षा को लेकर हो या फिर राजतंत्र को लेकर। बिहार हमेशा आगे रहा है और आगे भी यह बरकार रहेगा।

मनोज सिन्हा ने कहा कि एक समय था जब लोग बिहार की पहचान बताने से डरते थे यह बात भी सच है कि कई दशकों तक बिहार अपनी विकास में ख़ुद बाधा बन रहा था, लेकिन अब बिहार विकास के तरफ़ बढ़ रहा है। अब प्रशासनिक दृष्टिकोण से बिहार में बदलाव की ज़रूरत है। हर तरफ बिहार के लोग आगे बढ़ रहे है और इससे बिहार विकास भी हो रहा है।

पटना में शनिवार से शुरू हुआ GTRI ग्रैंड ट्रंक रोड इनिसिएटिव का चौथा बहुचर्चित संवाद कार्यक्रम