कैमूर में रविवार की रात सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत

 बिहार में तेज रफ्तार की चपेट में हर दिन लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। कैमूर में रविवार की रात सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत के बीच नालंदा में तेज रफ्तार वैन ने 6 लोगों को रौंद डाला। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

नालंदा थाना क्षेत्र के फोर लाइन पर रविवार की रात शब-ए-बारात की इबादत कर देर रात घर लौट रहे 6 लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। वैन ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक डिवाइडर से जा टकराई और हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए।

मृतकों की पहचान, महलपर मोहल्ला निवासी अनस फैज़ल और बनौलिया मोहल्ला निवासी असद आलम के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

कैमूर में रविवार की रात सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत