पूर्व मंत्री ने जताया आक्रोश- धानुक समाज का गांव है उपेक्षा का शिकार

बाढ़। जदयू विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री शीला मंडल और इंजीनियर शैलेंद्र बाढ़ के शहरी पंचायत के सिकंदरपुर गांव पहुंचे।उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर ग्राम आजादी के इतने वर्षों बाद भी ऊपेक्षा का शिकार है ।इसके पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने कार्य करने के लिए लोगों को भरोसा दिया। अत्यंत पिछड़ी जाति धानुक समाज का यह गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है, आवश्यकता है इसे मुख्य सामाजिक धारा में लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का विकसित गांव बनाया जाए। इसके लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का उन्होंने भरोसा दिया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, जदयू नेता अजीत कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे । शीला मंडल ने सिकंदरपुर के ग्राम में अवस्थित माता रामज्योति देवालय का भी दर्शन किया।

 

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पूर्व मंत्री ने जताया आक्रोश- धानुक समाज का गांव है उपेक्षा का शिकार