दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की हो गई मौत

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां तेज रफ़्तार वाहन से तीन लोगों को कुचल डाला है जिसमें दो की मौत हो गई है और तीसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य मार्ग पर सोनमा गांव के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। कार बहेड़ी से लहेरियासराय की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से बाइक पर तीन सवार आ रहे थे। इसी क्रम में बकमंडल और सोनम के पास कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही दोनों वाहन बगल के गड्ढे में पलट गये। इतनी जोरदार टक्कर  थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौका देखकर कार सवार मौके से भाग गया।

हादसे में बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवराम निवासी विद्यानंद लाल देव की 38 वर्षीया पत्नी किरण देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक चक्का निवासी हेमलाल देव के 24 वर्षीय पुत्र अशोक लाल देव व पकड़ी के मिथिलेश लाल देव की 58 वर्षीया पत्नी वीणा देवी को डीएमसीएच भेज दिया। जहां पहुंचते ही अशोक लाल देव की भी मौत हो गयी, जबकि घायल वीणा देवी का इलाज चल रहा हैं. मृतक अशोक लाल देव व किरण देवी इलाजरत महिला वीणा देवी के दामाद व बहन थी।

दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की हो गई मौत