लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस को लगा फिर एक बार बड़ा झटका

 लोकसभा चुनाव के आते ही दल-बदल का खेल शुरू हो गया। सियासी भविष्य को देखते हुए राजनीतिक दलों के नेता लगातार पाला बदल रहे हैं।नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चार विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गहण कर ली है।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले इन चार नेताओं में 2 कांग्रेस के और 2 एनपीपी के हैं। कांग्रेस से निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग ने बीजेपी का हाथ थामा है जबकि एनपीपी से मूचू मीठी और गोकर बसर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

चारों विधायकों को अरुणाचल प्रदेश के संगठन प्रभारी और राज्य इकाई के पार्टी अध्यक्ष अशोक सिंघल और राज्य के सीएम पेमा खांडू ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। चुनाव से पहले विपक्षी दलों को लगातार झटके लग रहे हैं। सारे राज्यों में विपक्ष के विधायक और नेता लगातार पाला बदल रहे हैं और बीजेपी का कुनबा मजबूत हो रहा है।

 

 

लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस को लगा फिर एक बार बड़ा झटका