डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया तेजस्वी यादव पर पलटवार

पटना में महागठबंधन की रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़बोला बताकर हमला किया था। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अब पलटवार किया है। सम्राट ने तेजस्वी को बच्चा बताते हुए कहा कि किसी बच्चे के बयान पर क्या बोलना।

तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि सम्राट चौधरी 2014 के बाद कोई चुनाव नहीं लड़े हैं, उन्होंने कहा कि अभी वे बच्चे हैं, किसी बच्चे पर बहुत बयान क्या देना? जितना उम्र नहीं है उससे ज्यादा सदन में रह लिया। बच्चे का उम्र नहीं हुआ है। पांच पार्टी बदलने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि उनको गिनती नहीं पता है अब बच्चे को गिनती भी सीखाना पड़ेगा।

लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए सम्राट ने कहा कि हम हैं या पूरा बीजेपी परिवार या देश के नौजवान और गरीब मोदी जी के परिवार हैं। लालू प्रसाद को सिर्फ अपना परिवार दिखता है। लालू प्रसाद को सिर्फ अपने बेटा-बेटी की चिंता है लेकिन नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है। उन्हें पूरे देश को अपना परिवार माना है।

नेता द्वारा यह कहने पर कि वे भारत माता की जय नहीं मानते, इस पर सम्राट ने कहा कि इंडी गठबंधन के जितने भी लोग हैं इन लोगों को सिर्फ मैं से मतलब है। किसी को अपने परिवार के लिए टूजी तो किसी को थ्री जी पॉलिटिक्स चाहिए। तमिलनाडू वाले लोग तीन जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं जबकि कांग्रेस के लोग चार जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया तेजस्वी यादव पर पलटवार