तेज रफ़्तार ने फिर ली मासूमों की जान, चार लड़कों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

बिहार में तेज रफ़्तार से चल रहे वाहन हर दिन लोगों की जान की जान ले रहे है।गया से  घटना सामने आई है, जहां एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे चार लड़कों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ये दुर्घटना बेलागंज थाना क्षेत्र गया-पटना मार्ग एनएच 83 पर हुई है।

बेलागंज थाना के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात जा रही थी। बारात में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर चार लड़के चाकंद जा रहे थे। इस बीच बेलागंज थाना के खिजरसराय मोड पर तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने चारों को रौंद डाला, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लड़कों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। चार लड़कों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फरार हुए हाइवा चालक को तलाश कर रही है।

 

चार लड़कों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौततेज रफ़्तार ने फिर ली मासूमों की जान