लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टी अपने रणनीति के अनुसार काम करने में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। अब जेडीयू के स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम वरिष्ठ मंत्रियों को भी इसमें जगह दी गई है।
जनता दल यूनाइटेड की ओर से लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसके पीछे की वजह यह है कि पहले चरण में कहीं भी जदयू के कैंडिडेट मैदान में नहीं है। लिहाजा यह लिस्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन, जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री श्रवण कुमार सहित अधिकांश मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को जगह दी गई है।
28 मार्च को पहले चरण के नॉमिनेशन का अंतिम दिन है और उसके बाद नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। जेडीयू के बड़े नेता ने यह जानकारी दी कि, इस बार पार्टी के तरफ से दो हेलीकॉप्टर को बुक कराया गया है। पहले चरण में जिन चार सीटों पर नामांकन चल रहा है, उनमें जेडीयू के हिस्से में एक भी सीट नहीं है लेकिन दूसरे चरण में पांचों सीट जेडीयू को मिली है।
जेडीयू बिहार में जिन 16 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, उनमें पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, किशनगंज से मुजाहिद आलम, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, बांका से गिरिधारी यादव, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव और भागलपुर से अजय कुमार मंडल को टिकट मिला है।