यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी,आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में पूरे देश में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है जबकि अनिमेष प्रधान सेकेंड और दोनुरु अनन्या रेड्डी थर्ड टॉपर बनी हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप टेन में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों में 1. आदित्य श्रीवास्तव फर्स्ट टॉपर, 2. अनिमेष प्रधान सेकेंड टॉपर, 3. दोनुरु अनन्या रेड्डी थर्ड टॉपर, 4. फोर्थ टॉपर- पी के सिद्धार्थरामकुमार, 5. पांचवें स्थान पर रुहानी, 6. छठे स्थान पर सृष्टि डबास, 7. सातवें पायदान पर अनमोल राठौर, 8. आठवें स्थान पर आशीष कुमार, 9. नैवे स्थान पर नौशीन और एश्वर्यम प्रजापति ने 10वां स्थान हासिल किया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। आईएएस, आईएएफएस और आईपीएस समेत 1143 पदों के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 347 जनरल, 115 इडब्लूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। सफल अभ्यर्थियों का फाइनल मार्क्स रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद जारी होगा।

 

आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉपयूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी