रोहिणी आचार्य की जांच के लिए राबड़ी आवास पहुंची एसआईटी की टीम

छपरा में राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ उनकी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने के मामले में गुरुवार को पटना पुलिस की विशेष टीम राबड़ी आवास पहुंची और छानबीन की है। जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम राबड़ी आवास पहुंची और राबड़ी आवास में मौजूद बॉडीगार्ड और अन्य सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है।

रोहिणी आचार्य पर आरोप लगा है कि वह चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मां राबड़ी देवी को मिले गार्ड्स और सुरक्षाकर्मियों को लेकर घूमती हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही थी। गुरुवार को एसआईटी की टीम राबड़ी आवास पहुंची और राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। करीब आधे धंटे तक पूछताछ करने के बाद एसआईटी की टीम वहां से वापस लौट गई।

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान रोहिणी आचार्य पर आरोप लगा है कि वह अपनी मां राबड़ी देवी को मिले सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर घूम रही थी और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की टीम ने अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

रोहिणी आचार्य की जांच के लिए राबड़ी आवास पहुंची एसआईटी की टीम