चिराग का तेजस्वी पर पलटवार, नादान हैं मेरे छोटे भाई…..

तेजस्वी यादव ने चुनाव में चिराग पासवान को हार की अग्रीम बधाई दी थी। तेजस्वी यादव द्वारा हार की एडवांस में बधाई देने पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है।

चिराग ने कहा कि कोई बात नहीं है, मेरे छोटे भाई नादान हैं। राजनीति को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे भी छोटों की बातों का बुरा नहीं माना जाता है। 2014 और 2019 के दो-दो उदाहरण उनके सामने हैं और इस बार उन दोनों चुनावों से बड़ी जीत एनडीए की होने जा रही है।

इनके केस में तो बुरे प्रदर्शन की भी बात नहीं है क्योंकि ये लोग तो पहले ही शून्य पर थे। इससे बुरा प्रदर्शन तो हो नहीं सकता है लेकिन किशनगंज की एक सीट जो इन लोगों ने पिछले चुनाव में जीती थी इस बार वह भी एनडीए के खाते में जा रही है।

सारण में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं होता है। पूरे मामले में जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए।

चिराग का तेजस्वी पर पलटवारनादान हैं मेरे छोटे भाई.....