खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। विमान दिल्ली से वाराणसी के लिए टेकऑफ करने वाला था लेकिन पहले ही उसे रनवे पर रोक दिया गया।
इंडिगो की फ्लाइट सुबह 5.04 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। इसके बाद विमान कंपनी और एयरपोर्ट अथोरिटी के लोगों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में विमान को उड़ान से पहले रनवे पर ही रोक दिया गया। विमान पर सवार सभी यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर सीआईएसएफ की पांच टीमें और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। विमान की सघन तलाशी ली जा रही है।