पटना और आरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

01 जून को देश में सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होना है। सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। सातवें चरण के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 28 मई को पटना आ रहे हैं। पटना में दो और आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और  लोगों से वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में होगी, जहां वह पार्टी के मौजूदा सांसद और एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे।

योगी की दूसरी सभा आरा के बड़हरा और तीसरी पटना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होने जा रही है। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीएम योगी आरा में पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद आरके सिंह के लिए वोट मांगेंगे जबकि पाटलिपुत्र में वह सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट अपील करेंगे।

29 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में 3 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में राजनाथ सिंह की सभा बुधवार को होगी। इसकी भी तैयारी अंतिम चरण में है। अंतिम चरण की सभी आठ सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पटना और आरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ