तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला सड़क से गुजर रहे दो छात्रों समेत चार लोगों को

 बगहा में तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे दो छात्रों समेत चार लोगों को रौंद डाला। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक के पास बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग की है।

लौरिया की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जिसने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्रों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर कार को लेकर भागने लगा और भागने के दौरान उसने सड़क से गुजर रहे एक अन्य बालक और महिला को रौंद दिया। जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद चौतरवा थाना की पुलिस ने चौतरवा चौक पर कार ड्राइवर को धर दबोचा और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक बच्चे की पहचान मोहन चौधरी के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला सड़क से गुजर रहे दो छात्रों समेत चार लोगों को