अनोखी हत्या: महिला ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर की दूसरे प्रेमी की हत्या

मोतिहारी पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी ही प्रेमिका ने अपने पति और दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार में पेशे से चालक संजीत कुमार एक बारात में अपनी बोलेरो कार लेकर गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। संजीत कुमार का शव हरसिद्धि के धनौती नदी के किनारे बरामद किया गया था। अपराधियों ने संजीत कुमार की हत्या गला दबाकर और बाद में धारदार हथियार से उसके दोनों हाथ को काट कर शव को नदी किनारे फेंक दिया था।

पुलिस को जब सूचना मिली तो पूरे मामले की जांच की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक संजीत कुमार का उज्जैन लोहियार की रहने वाली निशा देवी के साथ पिछले कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक  जब निशा के पति को लगी तो उसने अपने भांजे के साथ मिलकर संजीत की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि निशा देवी का अवैध संबंध अपने ही पति के भांजे अभिषेक कुमार के साथ भी था। इसकी जानकारी निशा के पति शिव पूजन कुमार को नहीं थी। हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और निशा के दुपट्टे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अनोखी हत्या: महिला ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर की दूसरे प्रेमी की हत्या