भारत पहुँचते ही प्रज्वल रेवन्ना हुआ अरेस्ट, mass rape का है इल्ज़ाम

सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। रेवन्ना की हासन में लोकसभा चुनाव से पहले वीडियो वायरल हो गई थी, जिसके बाद वह पुलिस की पकड़ से बचकर जर्मनी भाग गया था।

प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। उसके बाद उन्हें 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा, जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी। मीडिया के मुताबिक, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है।  अमूमन कोर्ट सात से 10 दिनों की कस्टडी ही देती है। अगर एसआईटी को पुलिस हिरासत मिलती है तो फिर रेवन्ना का बयान दर्ज होगा. ईमेल की जांच होगी और अपराध में इस्तेमाल फोन भी जब्त किया जाएगा।

एसआईटी की तरफ से डिलीट करवाए गए वीडियो की भी जांच की जाएगी। उन डिवाइस को भी जब्त किया जाएगा, जिनमें वीडियो हो सकते हैं। प्रज्वल रेवन्ना से लीक हुए वीडियो को लेकर सवाल-जवाब भी किए जाएंगे। अपराध में शामिल अन्य लोगों के नाम भी जानने की कोशिश होगी।

प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस हफ्ते हासन सीट से सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था। कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था।  हासन सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।  एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया था।

mass rape का है इल्ज़ामभारत पहुँचते ही प्रज्वल रेवन्ना हुआ अरेस्ट