यौन उत्पीड़न के मामले प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक के लिए भेज दिया एसआईटी के रिमांड में

सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। कर्नाटक की कोर्ट ने अश्लील वीडियो मामले की जांच के सिलसिले में प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक के लिए एसआईटी के रिमांड में भेज दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार को तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। आरोपी के पहुंचते ही पुलिस की एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनका वीडियो बनाने का आरोप है। रेवन्ना की हासन में लोकसभा चुनाव से पहले उसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद वह पुलिस की पकड़ से बचकर जर्मनी भाग गया था।

प्रज्वल रेवन्ना के देश से भागने के बाद खूब राजनीति हुई। विपक्ष पार्टियां सत्ताधारी एनडीए पर रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर हमलावर थी। आरोपी सांसद के दादा पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने रेवन्ना को चेतावनी देते हुए भारत लौटने को कहा था। इसके बाद जेडीएस सांसद ने एक वीडियो जारी कर उसे भारत लौटने के बात कही थी। जैसे ही रेवन्ना शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचा, उसे एसआईटी ने दबोच लिया।

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद एसआईटी की जांच में पेन ड्राइव में उसके द्वारा कई महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न को दिखाया गया है। हासन में प्रसारित एक पेन ड्राइव में कुल 2976 वीडियो हैं। जिनमें महिलाओ के साथ यौन दुर्व्यहार को दिखाया गया है। जांच में पता चला है कि अधिकांश वीडियो वर्ष 2019 के बाद बेंगलुरु और हासन में उसके आवास पर मोबाइल से शूट किया गया है।

यौन उत्पीड़न के मामले प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक के लिए भेज दिया एसआईटी के रिमांड में