जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि इंडी गठबंधन से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था। त्यागी के इस बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। केसी त्यागी के बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया है। दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के बड़े लीडर ने बयान दिया है।
केसी त्यागी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार ने विपक्षी खेमे से मिलने वाले किसी भी तरह के ऑफर को सिरे से नकार दिया है। प्रपोजल तो यहां तक आए कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जाएं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास ऐसे ऑफर उन लोगों की तरफ से आ रहे हैं, जिन्होंने कभी नीतीश को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।
विपक्ष के वह कौन नेता हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को अपने साथ लाने के लिए उनसे संपर्क साधा था? इसपर केसी त्यागी ने कहा कि राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं है लेकिन विपक्ष के सभी बड़े नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे। जेडीयू ने तय किया कि अब पीछे मुड़कर झांकने का कोई सवाल नहीं है। हमने फैसला लिया कि हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मजबूत करेंगे।
केसी त्यागी के इस बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन आया है। दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद मीडिया ने जब पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से इसके बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमें ऐसे किसी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उसकी समीक्षा के लिए कमेटी गठित की जाएगी। बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है हालांकि राहुल गांधी ने फैसला लेने के लिए समय मांगा है।