प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने किये अपनी ही पत्नी के बेरहमी से टुकड़े

नालंदा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर पहले पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर और फिर उसपर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की। बाद में शव के टुकड़ों को जमीन में ही दफन कर पत्नी के फरार होने की झूठी जानकारी पुलिस को दे दी।

दो महीने पहले सरमेरा थानाक्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी टिकन केवट ने अपनी बेटी अर्निका कुमारी की शादी दीपनगर थानाक्षेत्र के चकदिलावर गांव निवासी राघो केवट के बेटे दीनानाथ केवट के साथ धूमधान से की थी। शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसके पति का गांव के ही एक महिला से अबैध संबंध है।

अर्निका पति के अवैध संबंध का लगातार विरोध कर रही थी। उससे छुटकारा पाने के लिए दीनानाथ केवट ने अर्निका की हत्या करने की प्लानिंग कर ली। बीते दो जून को दीनानाथ और उसकी प्रेमिका ने मिलकर अर्निका की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटने के बाद उसे जलाने की कोशिश की। लेकिन जब शव नहीं जला तो उसे नदी किनारे दफन कर दिया।

आरोपी पति ने दीपनगर थाना पहुंचकर अपनी पत्नी अर्निका के फरार होने की जानकारी पुलिस को दी। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जब दीनानाथ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने समस्ती गांव के गोइठवा नदी के किनारे से दफन किए गए आर्निका के शव के कंकाल को बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गुस्साए अर्निका के परिजनों ने उसके आरोपी पति और उसके भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने किये अपनी ही पत्नी के बेरहमी से टुकड़े