बिहार विधासभा चुनाव में अपनी पार्टी ‘जन सुराज’ के साथ उतरेंगे प्रशांत किशोर

बिहार की सियासत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर जल्द ही अपनी पार्टी का गठन करेंगे।अपनी नई पार्टी का गठन कर प्रशांत किशोर बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी एनडीए और इंडी गठबंधन को कड़ी टक्कर देगी।

बिहार के साथ-साथ देश के स्तर पर राजनीतिक दलों को लिए सियासी रणनीति तय करने वाले प्रशांत किशोर अब खुद के सियासत में उतरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सियासी जमीन तलाश करने के लिए प्रशांत किशोर पिछले डेढ़ साल से राज्य के अलग-अलग जिलों की खाक छान रहे हैं। जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर गांव-गांव घूम कर लोगों का मन टटोल रहे हैं।

अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को भी उजागर कर रहे हैं। बिहार में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित प्रशांत किशोर अब विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने वाली है। खबर आ रही है कि प्रशांत किशोर अपनी नई पार्टी का गठन कर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

प्रशांत किशोर ‘जन सुराज पार्टी’ का गठन करने जा रहे हैं। आगामी 2 अक्तूबर को जन सुराज पार्टी अस्तित्व में आ जाएगी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रशांत किशोर ने पटना में बैठक की जिसमें पार्टी के गठन को लेकर चर्चा हुई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले 6 महीने में एक करोड़ संस्थापक सदस्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान का लक्ष्य है ऐसे लोगों को साथ लाना जो नई पार्टी बनाना चाहते हैं। बिहार के हर प्रखंड में लगभग दो हजार लोग जुड़े हैं। प्रशांत किशोर आगामी 14 जून को अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।

बिहार विधासभा चुनाव में अपनी पार्टी 'जन सुराज' के साथ उतरेंगे प्रशांत किशोर