बिहार में भीषण गर्मी के कारण त्राहिमाम की स्थिति हो गई उत्पन्न

 बिहार में भीषण गर्मी के कारण त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के 14 जिलों में गर्मी के रेड अलर्ट जबकि पांच जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जून तक दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के पांच जिलों खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प.चंपारण, पू.चंपारण, छपरा, सीवान और गोपालगंज में गर्म दिन रहने की संभावना है।

सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं जबकि राजधानी पटना, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसरा, शेखपुरा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट है। सोमवार को पटना समेत राज्य के बीस जिले भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहे।

 

बिहार में भीषण गर्मी के कारण त्राहिमाम की स्थिति हो गई उत्पन्न