सुपौल के त्रिवेणीगंज में देर रात ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर NH को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा मचाया। सड़क जाम के कारण एमएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
मंगलवार की देर रात त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार के खादी भंडार के पास एनएच 327 ई पर ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर हो गई थी। चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी था जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घायलों का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक देर रात जदिया के तमकुलहा से शिव चर्चा कर लौट रहे थे। सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजन और ग्रामीण सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि मुआवजे का जो भी प्रावधान है उसके तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा अविलंब दिलाने की कोशिश की जाएगी।