जेडीयू के तरफ से 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुलाई गई बैठक

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बन गई है। लेकिन, इस बार की सरकार में भाजपा अकेले बहुमत लाने से काफी पीछे रह गई है। उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ भाजपा के सहयोगियों की ताकत बढ़ी है, लिहाजा वह अपने संगठन को मजबूती देखने के लिए बैठकों का दौर शुरू करने जा रही है।

जेडीयू के तरफ से 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री बनें राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह और राज्यमंत्री बनें रामनाथ ठाकुर भी शामिल होंगे। मीटिंग की अध्यक्षता खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे।

चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जो काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान चुनाव परिणाम पर मंथन, आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। जदयू कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास कर सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने और एनडीए में मजबूत घटक दल के रूप में सामने आने के बाद जदयू बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकता है।

चुनाव में जेडीयू ने 16 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। एनडीए में जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में थी जिसमें 12 सीटों पर पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है। गठबंधन के अंदर यह एक मजबूत सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है और इनको जीतन राम मांझी की पार्टी हम का भी समर्थन हासिल हो रहा है।

जेडीयू के तरफ से 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुलाई गई बैठक