बकाया राशन मांगने पर डीलर के बेटे ने किया बुज़ुर्ग शख्स को लहूलुहान

मधुबनी में जन वितरण प्रणाली के डीलर के बेटे की दबंगई सामने आई है। बकाया राशन मांगने पर डीलर का बेटा आपे से बाहर हो गया और बुजुर्ग शख्स के साथ पहले तो मारपीट की फिर उसे रस्सी से बांधकर जानवरों की तरह सड़क पर घसीटा। घटना खिरहर थाना क्षेत्र के पहरा गांव की है।

पहरा गांव निवासी 70 वर्षीय मैनेजर गोसाई गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शिवधारी गोसाई के यहां राशन सामग्री लेने के लिए गए हुए थे। उन्होंने डीलर से पिछले महीने का बकाया राशन देने की बात कही। इसी पर डीलर के बेटे दीपक कुमार गोसाई ने गाली गलौज शुरू कर दी।

आरोपी ने बुजुर्ग शख्स को जानवरों की तरह रस्सी से बांध दिया और सड़क पर घसीटने लगा। बाद में लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया जिससे बुजुर्ग शख्स लहूलुहान होकर गिर गए। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना को अंजाम देने के बाद डीलर और उसका एक बेटा गांव छोड़कर फरार हो गए हैं जबकि पुलिस ने डीलर के दूसरे आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने डीलर और उसके बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

बकाया राशन मांगने पर डीलर के बेटे ने किया बुज़ुर्ग शख्स को लहूलुहान