राहुल गाँधी ने पेपर लीक मामले में पीएम मोदी पर खड़े किये हैं तीखे सवाल

पेपर लीक मामले को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। लगातार हो रही पेपर लीक की घटना को लेकर विपक्ष दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए तीखा तंज किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने का तो दावा करते हैं लेकिन पेपर लीक की समस्या को नहीं रोक पा रहे हैं।

राहुल गांधी ने पेपर लीक की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पेपर लीक का ही कारण है कि बीजेपी ने देश के संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। जब तक यह नहीं रूकेगा पेपर लीक होते रहेंगे। NEET और UGC NET के पेपर लीक हो गए हैं। ये लोग कहते हैं कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई मोदी जी ने रोक दी थी। यह भी कहते हैं कि इजराइल और गाजा की लड़ाई भी मोदी जी ने ही रोक दी थी लेकिन वह पेपर लीक की समस्या को नहीं रोक पा रहे हैं।

आगे कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ थी वैसे ही नरेंद्र मोदी व्यापम को पूरे देश में फैला रहे हैं। पेपर लीक इसलिए होता है क्योंकि शिक्षा व्यवस्था पर बीजेपी के लोगों ने कब्जा किया हुआ है। यह राष्ट्र विरोधी कार्रवाई है। एक पेपर रद्द हो गया है, दूसरे का कुछ पता नहीं है। इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो नियम एक पेपर पर लागू हुआ वही नियम दूसरे पेपर में भी लागू होना चाहिए।

 

राहुल गाँधी ने पेपर लीक मामले में पीएम मोदी पर खड़े किये हैं तीखे सवाल