एक घर से पांच शव फांसी के फंदे पर लटके मिले, फैल गई पूरे इलाके में सनसनी

 एक घर से पांच शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पांचों मृतक एक ही परिवार के थे। घटना मध्यप्रदेश के अलीराजपुर स्थित रावडी गांव की है।

अलीराजपुर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से पांच लोगों के शव फांसी से फंदे से लटके मिले। मृतकों मे पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों में राजेश, उसकी पत्नी ललिता के अलावा बेटी लक्ष्मी और दो बेटे प्रकाश और अक्षय शामिल हैं।


मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं। एक साथ पांच लोगों की मौत पर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। मृतकों के करीबी रिश्तेदारों ने पूरे परिवार की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच की मांग की है। पांचों की हत्या हुई है या फिर उन्होंने खुद मौत को गले लगा लिया, पुलिस के सामने यह बड़ी पहेली बनी हुई है।

 

1 जुलाई को ही साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में इसी तरह की घटना हुई थी। आज से ठीक 6 साल पहले बुराड़ी में चुंडावत परिवार के 11 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी। 10 लोगों का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया था जबकि बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

 

एक घर से पांच शव फांसी के फंदे पर लटके मिलेफैल गई पूरे इलाके में सनसनी