कपडे की दुकान में चोरी करती रंगे हाथों पकड़ाईं 3 औरतें

कटिहार कपड़े की दुकान में ग्राहक बनकर आई तीन महिला चोरों को कपड़ा चोरी कर भाग रहे दुकानदारों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला चोर और दुकानदार के बीच चोरी के मामले को लेकर जमकर नोक झोक और हाथापाई हुई। सूचना सहायक थाना पुलिस को मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिला चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। घटना सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी की है।

दुकान संचालक ने बताया कि वह अपनी दुकान पर अपने स्टाफ को छोड़कर खाना खाने बगल में ही घर गए हुए थे। स्टाफ ने फोन कर जानकारी दी कि ग्राहक के रूप में आई तीन महिला चोर उसके दुकान में आई और अपने बैग में कुछ कपड़े छुपा कर भाग रही हैं, जिसे पकड़ कर रखा गया है। वह बिना खाना खाए अपनी दुकान पर दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि तीन महिला चोर को वहां के स्थानीय दुकानदारों की मदद से पकड़ कर रखा गया है। महिला चोर से जब एक स्थानीय महिला दुकानदार ने पूछताछ की तो वह उस भीड़ पड़ी जिसके कारण दोनों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी।

लोगों ने जब महिलाओं के बैग और पास में रखे झोले की जांच की गई तो उनके झोले से लेडिस और जेंट्स अंडर गारमेंट्स के चार छोटे-छोटे कार्टून बरामद किया। चोरी किए गए उक्त सामान की कीमत लगभग सात हजार बताया गया है। जानकारी सहायक थाना पुलिस और 112 को दी गई.  सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों महिला चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

 

कपडे की दुकान में चोरी करती रंगे हाथों पकड़ाईं 3 औरतें