मधुबनी में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की हो गई दर्दनाक मौत

मधुबनी में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बहन के घर से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक हादसे की शिकार हो गई। घटना के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तिसियाही गांव के पास की है।

मृतकों की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी दामोदरपुर वीआईपी चौक निवासी लक्ष्मण दास के बेटे संतोष दास और रामप्रीत दास के बेटे टुनटुन दास के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि दोनों बुधवार की रात में बहन के घर से वापस गांव लौट रहे थे, तभी जिरौल तिसियाही गांव के पास बाइक पुल के पास पी बोर्ड से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मधुबनी में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की हो गई दर्दनाक मौत