मोहर्रम के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों से उपद्रव की खबरें सामने आ रही हैं। मामला वैशाली से सामने आया है, जहां मोहर्रम का झंडा हटाने को लेकर बवाल हो गया है। दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए हैं और दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस इलाके में कैंप कर रही है।
बिहार में मोहर्रम को लेकर कई जिलों में झड़प और बवाल हुआ है, जिसने सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर दिया है। वैशाली के गरौल स्थित सोन्धो गांव में बिजली के पोल पर लगे मोहर्रम के झंडा को उतारने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए हैं। एक पक्ष का आरोप है कि मुखिया की पहल पर मोहर्रम का झंडा बिजली के पोल पर लगाया गया था लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा झंडा उतार कर अपना झंडा लगाया जा रहा था।
इसी को लेकर दोनो पक्ष में विवाद शुरू हो गया, जो आक्रोश में बदल गया। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को खदेड़ते नजर आए। इसी बीच पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी मिली जिसके पुलिस के साथ बीडीओ और सीओ भी मौके पर पहुंच गए हैं और शांति बहाली की कवायद में जुट गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्ष को समझाया जा रहा है और मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव बना हुआ है।