22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फऱनगर में पुलिस ने फूटपाथी दुकानदारों को आदेश जारी किया है कि वह अपनी दुकानों के आगे अपना नाम लिखकर टांगे। पुलिस के इस फरमान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए हैं और उन्होंने कहा है कि अगर नाम से ही पहचानना है तो जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने यह फरमान जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान खानपान की दुकानें, होटल, ढाबा समेत वे सभी दुकान जहां से शिवभक्त खाने पीने और अन्य सामानों की खरीदारी करते हैं, वे दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे दुकान के मालिक का नाम लिखे।
कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे नाम लिखना भी शुरू कर दिया था हालांकि, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए और एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं, कोर्ट को इसपर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं”।