बजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला लेकिन केंद्र ने विशेष आर्थिक मदद की बात जरूर कही है। बजट को विपक्षी दल निराशाजनक बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि बजट में कुछ नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, “आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है.”

आगे लिखा, “रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे.”

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को बिहार विधानमंडल के दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की और जोरदार हंगामा मचाय, हालांकि विदेश यात्रा पर गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।

तेजस्वी यादव का बड़ा दावाबजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं