ज्वेलर्स की दूकान पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

ज्वेलर्स की दूकान पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

खबर सीवान से आ रही है, जहां अपराधियों ने शहर के बीचोबीच स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस  के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

घटना नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली मोड़ के पास की है, जहां अमन ज्वेलर्स में हर दिन की तरह मंगलवार को भी ग्राहकों की भीड़ मौजूद थी। खरीद-बिक्री का काम चल रहा था, तभी दो बदमाश दुकान में पहुंचे और दुकान के मालिक दिलीप सोनी से उलझ गया। दुकानदार औ बदमाशों के बीच बकझक शुरू हो गई।

इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। दिनदहाड़े गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। गोलीबारी की घटना के पीछे का कारण पुलिस तलास रही है।

ज्वेलर्स की दूकान पर हुई अंधाधुंध फायरिंगबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद