भ्रष्टाचार का बिहार में सामने आया बिहार में, छपरा में सीओ का वायरल हुआ वीडियो

 बिहार के बारे में आए दिन लोगों से यह सुनने को मिलता है कि यहां अधिकारियों को खुश किए बिना आपका कोई भी काम समय पर नहीं हो सकता। यहां के लोगों को यह मालूम है कि यदि उन्हें अपना काम जल्दी में करवाना है तो अधिकारियों की आवभगत करना ही पड़ेगा। इसके तरीके अलग -अलग पद के लिए बदल जाए । एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आया है। जहां एक अधिकारी के तरफ से काम के लिए रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छपरा के तरैया प्रखंड की सीओ श्रेया मिश्रा किसी से पैसे ले रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि इंडिआसिटी लाइव नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा 500 रुपये के नोट का बंडल ले रही हैं। हालांकि,इस वीडियो में उन्हें पैसे देने वाले का चेहरा नहीं दिख रहा है। लेकिन, यह मालूम चल रहा है कि किसी काम को लेकर पैसों के लेनदेन से संबंधित बातें हो रही हैं।

500 रुपये का बंडल लेते हुए सीओ पूछती हैं कि कितना है तो देने वाले ने बताया 21 है। दोनों के बीच कुछ-कुछ और बातें होती हैं। उसके बाद अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा ने पैसे देने वाले से किसी मामले पर पूछा कि इसका क्या हुआ है? इस पर पैसे देने वाले ने कहा कि 10 दिया है। 25 आपका रहेगा। इस पर श्रेया मिश्रा कहती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए।थोड़ा सा भी कर दीजिए। पैसे देने वाले ने कहा कि हमको कुछ रियायत रहेगा तब न। हम लोग तो साथ ही रहेंगे। इस तरह और भी बातें होती हैं।

वायरल वीडियो को लेकर तरैया की अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा कि वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकती हैं। उन्होंने बताया कि पुराना वीडियो है। दो-ढाई साल पहले किसी प्रखंड का है जिसे वायरल किया गया है। प्रेशर देने के लिए वायरल किया जा रहा है। जब एडीएम अपर समाहर्ता एसएस पांडेय से बात की गई तो उन्होंने छुट्टी पर जाने की बात कह कर कुछ कहने से बचते दिखे।

छपरा में सीओ का वायरल हुआ वीडियोभ्रष्टाचार का बिहार में सामने आया बिहार में