शिक्षक की दबंग पत्नी ने स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षिका के साथ की मारपीट,ग्रामीण नाराज हो गए और कर दिया स्कूल में ताला बंद

वैशाली में एक सरकारी स्कूल में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। शिक्षक की दबंग पत्नी ने स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षिका के साथ जमकर मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। शिक्षक की आरोपी पत्नी ने महिला शिक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए। हंगामें के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और स्कूल में ताला बंद कर दिया।

मामला सहदेई बुजुर्ग के नयागांव पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नवागांव की है, जहां पदस्थापित शिक्षक मिथिलेश राय की पत्नी बुधवार की शाम स्कूल बंद होने से कुछ समय पहले पहुंची और एक शिक्षिका रंकिता कुमारी से उलझ गई। शिक्षक की पत्नी ने ईंट से मार कर महिला शिक्षिका का सिर फोड़ दिया।

स्कूल में हुए हंगामें की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई बड़ी संख्या में गांव के लोग स्कूल पहुंच गए और स्कूल में घंटों ड्रामा चलता रहा। ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और स्कूल के हेडमास्टर कक्ष और गार्ड रूम में तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक व्यवस्था में सुधार नहीं होता है स्कूल का ताला नहीं खुलेगा।

हंगामें की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्कूल का ताला खुलवाया और सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ग्रामीण नाराज हो गए और कर दिया स्कूल में ताला बंदशिक्षक की दबंग पत्नी ने स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षिका के साथ की मारपीट