अपराधियों ने एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घूसकर 14 लाख की लूट

बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घूसकर लूटपाट की है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मैनेजर को गोली मार दी। दिनदहाड़े 14 लाख की लूट के बाद हड़कंप मच गया है।

शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्तिथ होटल वेलकम में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया है।

स्थानीय थाना के पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर डोभी से दो अपराधियों को पकड़ लिया है और लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

 

अपराधियों ने एयरटेल कंपनी के कार्यालय में घूसकर 14 लाख की लूट