4 महीने की वेतन बकाया को लेकर पावर मैक्स कंपनी के मजदूरों का प्रदर्शन

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की
4 महीने की वेतन बकाया को लेकर पावर मैक्स कंपनी के मजदूरों का प्रदर्शन
बाढ एनटीपीसी में कार्यरत पावर मैक्स कंपनी के मजदूरों का 4 महीने का बकाया वेतन नहीं मिलने के से नाराज सैकडों मजदूर एनटीपीसी लेबर गेट पर अपनी 16 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया मजदूरों का कहना है कि पावर मैक्स कंपनी अपने सभी मजदूरों का 23 अप्रैल से ही काम बंद करा दिया और फुल और फाइनल बकाया देने का आश्वासन दिया लेकिन 4 महीना बीतने के बाद भी अभी तक मजदूरों को बकाया वेतन राशि एवं इपीएफ पीएफ नहीं मिलने से नाराज होकर सैकड़ों मजदूर लेबर गेट पर पहुंचे और हंगामा प्रदर्शन करने लगे मजदूर मजदूरी भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को उनकी मांग दिलाने का आश्वासन दिलाया और धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया
बाइट कई मजदूर

4 महीने की वेतन बकाया को लेकर पावर मैक्स कंपनी के मजदूरों का प्रदर्शन