6 दिन से लापता अधेड का शब जनेर की खेत में मिला

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

6 दिन से लापता अधेड का

शब जनेर की खेत में मिला

बाढ बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव के मानिक महतो 6 दिन पूर्व बन सूअर पकड़ने के लिए निकले थे। उसके बाद वह वापस नहीं आया। पत्नी द्वारा अथमलगोला थाना में लिखी शिकायत दी गई। थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया सीसीटीवी कैमरा और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बीते देर शाम अथमलगोला थाना क्षेत्र के दक्षिणी चक गांव में जनेर के खेत से पुलिस ने उसका सब बरामद किया परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। परिजन का कहना है कि हत्या कर उसके

शब को जनेर के खेत में फेंक दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। क्योंकि वह बन सुअर पकड़ने गए थे। उनके साथ गए दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बाइट अभिषेक सिंह पुलिस उपाधीक्षक बाढ 2

6 दिन से लापता अधेड का शब जनेर की खेत में मिला