800 मे कोरोना की जांच स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कुछ माह पहले लैब में टी पी सी आर जांच की दर निर्धारित करने का आदेश जारी कर दिया था. उसी सिलसिले में अब बिहार के निजी lab में आरटी पीसीआर जांच ₹800 में होगी. ₹800 से अधिक राशि लिए जाने और अन्य प्रावधानों का उल्लंघन करना एपिडेमिक डिजीज एक्ट और बिहार महामारी कोविड-19 नियम नियमावली 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा.
₹300 अतिरिक्त देने पर घर से सैंपल कलेक्ट किए जा सकते हैं ढाई सौ रुपए एंटीजन किट की कीमत होगी. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में सारी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक प्रमुख की ओर से आदेश जारी किया गया है.