बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आग से सुरक्षा एवं बचाव
बाढ आग से सुरक्षा एवं बचाव कैसे किया जा सके इसको लेकर अग्निशमन एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बाढ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर एवं पर्चा देकर ग्रामीण क्षेत्र के महिला एवं पुरुष के बीच जागरुकता फैला रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी से कैसे बचाव हो इसके लिए लोगों को पर्चा के माध्यम से समझा बुझा कर जागरूक कर रहे हैं लोगों से अपील कर रहे है कि घर में अनावश्यक रूप से कूड़ा करकट, रद्दी समान एवं ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण किसी भी परिस्थिति में ना करें घरों में जलते हुए सिगरेट के टुकड़े इधर-उधर ना फेक घरों में रसोई गैस का उपयोग कर नाव एवं रेगुलेटर को बंद रखें। इन सब बातों का ध्यान रखने पर आग लगी से बचा जा सकता है। आग लगने पर 101 या 112 डायल करने की सलाह दी गई।