अब खुलेंगे सीनियर सेक्शन के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान,बिहार सरकार ने लिया फैसला , 4 जनवरी की तारीख तय

इंडिया सिटी लाइव( पटना )18 दिसम्बर: बिहार सरकार ने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने बड़ा फैस,ला लिया है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन समिति की दिनभर की बैठक के बाद य फैसला लिया गया कि राज्य में सीनियर सेक्शन के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 4 जनवरी से खुल सकते हैं। सरकार ने फैसला लिय है कि अब सीनियर छात्रों के होस्टल भी अब खुल जाएंगे।

गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले के बाद यानी सीनियर सेक्शन को खोलने के 15 दिनों के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तब जूनियर सेक्शन को खोलने पर विचार किया जाएगा।

कहना नहीं होगा कि कोरोना संक्रमण के कारण बिहार के सभी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। अब सरकार के इस फैसले से होस्टल संचालकों,कोचिंग संचालकों को बड़ी राहत मिली है।

bihar NewscoachingcollegehostalPatnaSCHOOL