अभिनेता टीटू वर्मा जयपुर में अमिता साइकोलॉजी की तीसरी वर्षगाँठ में हुए शामिल

अभिनेता टीटू वर्मा जयपुर में अमिता साइकोलॉजी की तीसरी वर्षगाँठ में हुए शामिल
अमिता साइकोलॉजी की तीसरी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर विनर्स ऑफ़ लाइफ पुरुष्कार समारोह का भी आयोजन किया जिसमे ३७ युवाओ ने भाग लिया। अमिता श्रंगी जो मनोवैज्ञानिक और हिफनोथेरेपिस्ट है। अमिता श्रंगी दवा का इस्तेमाल किये बिना कई लोगों की चिंता को दूर किया हैं।

इस विशेष शिविर में युवाओं ने थिएटर, संगीत और नृत्य जैसे विभिन्न माध्यमों के माध्यम से भावनाओं और खुशी को व्यक्त करना सीखा। इस समारोह के मुख्य अतिथि हेमजीत मालू (निदेशक, वीणा म्यूजिक) एवं पुष्पेन्द्र भारद्वाज (प्रदेश सचिव पीसीसी) थे। दोनों मुख्य अतिथियों ने इन युवाओं को पुरस्कृत किया और अपनी बातों से उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना विशेष रूप से आज के युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर “टीटू वर्मा” को मुम्बई से विशेष रूप से इस हैप्पीनेस कैम्प में Acting Workshop के लिए आमंत्रित किया गया |
टीटू वर्मा ने बताया कि किन्ही कारणों के चलते जो नोजवान बच्चे- बच्चिया मानसिक अवसाद, डिप्रेशन, OCD तथा ओवर थिंकिंग आदि के शिकार हो गए हैं उन्हें काफी हद तक थिएटर जैसी गतिविधियों के माध्यम से एक नई सकारात्मक सोच और ऊर्जा दी सकती हैं ताकि ऐसे लोगो को आसानी से उन की मानसिक बीमारी से उबारा जा सके।  टीटू वर्मा की जयपुर में ये पहली सफलतापूर्वक के बाद दूसरी वर्कशॉप थी
वर्कशॉप में इमेजिनेशन, स्टोरी टेलिंग, इमप्रोवाईजेशन,  ड्रीम टेलिंग, तथा थॉट राइटिंग के द्वारा इस प्रकार के बच्चो में सकारात्म परिवर्तन होने लगते है जिस से इन की अवसाद को हमेशा के लिए खत्म करने में कारगर साबित होता हैं|

अभिनेता टीटू वर्मा जयपुर में अमिता साइकोलॉजी की तीसरी वर्षगाँठ में हुए शामिल