अभाविप ने जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं से अवैध वसूली का किया विरोध।

अभाविप ने जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं से अवैध वसूली का किया विरोध।

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने अवैध वसूली के खिलाफ जमकर हंगामा किया।छात्राओं ने कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर में छात्राओं से किसी प्रकार की राशि नहीं लेने का प्रावधान है। इसके बावजूद भी जेडी विमेंस कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध रूप से400 रुपये की राशि ली जा रही है। इस प्रकार की राशि लेने के संदर्भ में ना ही विश्वविद्यालय और ना ही राज्य सरकार कि ओर से किसी प्रकार की चिट्ठी जारी की गई है। न ही महाविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की छात्राओं को नोटिस दी गई है। फिर भी महाविद्यालय सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए छात्राओं ने आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है।इस मामले को लेकर
अभाविप का एक शिष्टमंडल महाविद्यालय प्रशासन से मिलकर बाते की,जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज की व्यवस्था बनाने के लिए छात्राओं से शुल्क लिए जाने का हवाला दिया गया। छात्राओं ने कहा कि काॅलेज व्यवस्था एवं प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर छात्राओं को धोखे में रखकर प्रत्येक वर्ष शुल्क का उगाही किया जाता है जो पूरी तरह से अनुचित है।ऐसे लोग महाविद्यालय परिसर को भ्रष्टाचार के अंधकार में ले जाने का प्रयास कर रहा है।इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास करने वालों को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट एवं करियर खराब करने की धमकी दी जाती है, जो यह सरासर अनुचित है। इस मुद्दे को लेकर अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाते हुए छात्राओं से वसूली गई राशि वापस करने की मांग की।

ABVPBiharStident